
दर्द सीने में उतर जाने दो
जख्मो को उभर जाने दो
इस टूटे हुए दिल पे दोस्तों
जो गुजरती है गुजर जाने दो
जुदा होना था हमे.. हो गए
अब तनहाइयों में बसर जाने दो
कैसे सुनाएँ पयार की दास्तान
इसे शाएरी में बिखर जाने दो
वीरानी में मुरझाये बाग खिले तो
फूलो पे भी अश्क बिफर जाने दो
जीते ही मर गए तेरी बेरुखी से
अब मौत के भी घर जाने दो
शब् भर रोये "आना" तेरी याद में
चुप तो कर ले हम मगर जाने दो
No comments:
Post a Comment