
वो मेरा भी रहा था
जिसे दिल ने अपना कहा था
चुप सी तन्हाई के आलम में
खामोशी छाई हुई थी इस कदर
ये तो किसी तूफान आने का संकेत था
जो दिल कभी भी नहीं समझा था
आँखों में उदासी और दिल में बेचैनी
किसे बताएं और किसे कहे हम
दिल तड़प तड़प उठा उस वक़्त
जब हर कोई उसे बधाई देने चला था
दिल रो रो कर सिर्फ आपको पुकारे
हम तो बस इस दिल से हैं हारे
ओ मेरे सनम इस दिल से दूर ना जा रे
पर वो सुनने वाला ही अब कहाँ था
हँसती हुई आँखों को नमी देने वाले
खूश रह अपना जहाँ रोशन करने वाले
दिल ने जिसे अपना कहा था आनामिका
वो मेरा हो कर भी मेरा ना रहा था
दिल रो रो कर सिर्फ आपको पुकारे
ReplyDeleteहम तो बस इस दिल से हैं हारे
ओ मेरे सनम इस दिल से दूर ना जा रे
पर वो सुनने वाला ही अब कहाँ था
kaha rukta hai bhala wo jane wala..usko jana hai to jayega magar dard daman me bhar kar ku
shukeriya ji poem ak derd samjhne ka liye :)
ReplyDelete