
आपसे हुई वो पहली मुलाकात याद आती है
पयार में डूबी हसीन रात याद है आती है
आँखें क्या मिली हम तो दीवाने हुए थे
दिल को धड्काने वाली मोहब्बत याद आती है
खुदा के पास जाते ही आपके ख़त दिखायंगे
जिसमे लिखी ही दर्द की सोगात याद आती है
रात के सनाटे में जागते रहते हैं शब् भर हम
चांदनी रातों में मिलने की आदत याद आती है
मोहब्बत तो किस्मत से ही मिलती है सुन ले "आना"
आपसे जुदा होने वाली वो क़यामत याद आती है
खुदा के पास जाते ही आपके ख़त दिखायंगे
ReplyDeleteजिसमे लिखी ही दर्द की सोगात याद आती है
kya kahun is dard ke pyaam pe bhala...dukh se door rahe aana dua hai dil ki
shukeriya ji
ReplyDelete